300 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

Youngs-Club

स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा स्व. चम्पालाल रायकंवरीदेवी भूतोडिय़ा की पुण्य स्मृति में जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायतार्थ शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भामाशाह ताराचन्द भूतोडिय़ा की अध्यक्षता में राजकीय झंवर बालिका उच्च माध्यमिक परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति अनुराग तथा गुरूजनों के प्रति सम्मान का संदेश देते हुए संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।

सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभुमि को रेखांकित करते हुए क्लब द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब के प्रतिनिधि दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, सुशील भुतोडिय़ा मंचस्थ थे। अतिथियों ने करीब आधे दर्जन विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। शाला प्रधान शांतिप्रकाश जांगीड़ ने आभार व्यक्त किया। संचालन अरविन्द कुमार जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here