मारपीट करने का मामला दर्ज

Fight

स्थानीय पुलिस थाने में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जय कंवर पत्नि भैरोंसिह राजपूत निवासी रतनगढ़, दामोदर भरतिया, पवन भरतिया, ताराचन्द भरतिया, आयुष भरतिया, अनुपम saturnofgrandledge भरतिया, रमेश भरतिया निवासीगण सुजानगढ़ व रतनगढ़ निवासी दो साले एवं 10-15 अन्य ने आगे का किवाड़ तोड़ कर घर में प्रवेश कर माणकचन्द व उसकी पत्नी तथा परिवारजनों के साथ मारपीट की एवं चैन आदि छीन कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here