मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकटवर्ती कस्बे लाडनूं आगमन पर सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी, मंत्री भंवरलाल गिलाण, संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा ने पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा के सानिध्य में ज्ञापन सौंपकर सुजला जिला बनाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि सुजला व सुजानगढ़ द्वारा राज्य सरकार द्वारा तय सभी मापदण्डों को पूरा करने का हवाला देते हुए सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में नारायण बेदी, राजन खां, राजूसिंह भाटी, कमल मुण्ड, रघुवीर प्रजापत सहित समिति पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सुजानगढ़ या सुजला जिला नहीं बनाने पर जिला नहीं तो वोट नहीं की नीति पर विचार कर इसकी क्रियान्विति की जा सकती है।