वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़त ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी है कि साण्डवा निवासी विक्रमसिंह दरोगा, महेन्द्र नाई, सद्दाम कलाल व मंजू पारीक ने उसकी नाबालिग पुत्री का देह शोषण किया, जिससे परेशान होकर 20 जुन को उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।