
सुजानगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता के सौजन्य से जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया। परिषद की स्थानीय सलाहकार समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य दीनदयाल जाजू के मुख्य आतिथ्य में सिलाई मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर संयोजक घनश्यामनाथ कच्छावा, शंकर सामरिया, दानमल भोजक, पवन मुंधड़ा, महेश सोमानी, हरिप्रसाद चोटिया आदि उपस्थित थे।