यास्मीन ट्रैवल्स ने दी रोजा इफ्तार

Roza-Iftar

स्थानीय पी.सी.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने गली में स्थित यास्मीन ट्रैवल्स द्वारा रविवार को रोजा इफ्तार की दावत दी गई। युनूस खां हासमखानी, इलियास, मांगीलाल, आसीफ, अकरम, मुबारिक, शाहरूख खान हासमखानी ने रोजेदारों का इस्तकबाल किया। बाबू खां, उस्मान खां, मनवर खां, इरफान खां हासमखानी ने रोजा इफ्तार पार्टी की व्यवस्था करने में अपना सहयोग दिया।

इफ्तार पार्टी में शहर काजी आरीफ, सुफी सुल्तान, खाजू खां, सलीम लीलगर, बाबू काजी, नत्थू लीलगर, मौलाना रफीक अतारी, मुंशी मणियार, हाजी जीवण खां, पूर्व पार्षद असगर लीलगर, यासीन जी सहित सैंकड़ो रोजेदारों ने अपना रोजा खोला। रोजेदारों ने देश के लिए अमन व चैन की दुआ मांगी। यास्मीन ट्रैवल्स के युनूस खां हासमखानी ने रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here