सुजानगढ़ शहर में माह रमजान का चाँद बुधवार शाम को दिखाई दिया । चाँद दिखाई देने के बाद अगले दिन पहला रोजा रखा जाता हैं । मुस्लिम लोग चाँद को देखने के लिए अपनी छतो चढ़ गये थे । आसमान में बादल होने के कारण चाँद को देखने में थोड़ी परेशानी हुई फिर जेसे ही बदल हटे लोगो ने चाँद को देखा । मुस्लिम लोग अगले दिन रखे जाने वाले रोजे की तैयारी करनी शुरू कर दी । सभी में अपने अपने रिश्तेदारों को रमजान माह की मुबारक बाद दी । रमजान माह के राजे पुरे 1 माह तक रोजे रखे जाते हैं उसके बाद 1 माह के रोजे पुरे होने पर ईद मनाई जाती हैं ।