मौलानी परिवार ने दी रोजा इफ्तार

ramjaan

स्थानीय मौलानी बिल्डिंग में मौलानी परिवार की ओर मरहूमान के इसाले सबाब के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इकबाल, हबीब, बलीम, अनवर, आरीफ मौलानी ने रोजेदारों का इस्तकबाल किया। इस्लामी युवा जमाअत के सदर मोहम्मद इकबाल मौलानी के नेतृत्व रफीक, आदिल, पीर मोहम्मद, आरीफ ने रोजा इफ्तार पार्टी की व्यवस्था करने में अपना सहयोग दिया।

इफ्तार पार्टी में इकबाल भाटी, आसीफ तेली, गफ्फार कूकड़ा, हाजी फारूक पटवा, सलीम निवारिया, शाकिर खान बेसवा, पार्षद हाकम अली खान सहित सैंकड़ो रोजेदारों ने अपना रोजा खोला। हाफिज लियाकत अली काजी ने नमाजे मगरीब पढ़ाई और देश व दुनिया में अमन ओ अमान की दुआ की। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहम्मद असलम मौलानी ने रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया। मौलानी ने कहा कि रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराने से सवाब मिलता है और आपस में मोहब्बत बढ़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here