सावन से पहले रविवार को अलसुबह बादलों ने जमकर पानी बरसाया। जोरदार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये, वहीं दूसरी ओर क स्बे के नीचले हिस्सों में बरसाती पानी का भराव होने से आवागमन बाधित हो गया। रविवार सुबह करीब पौने चार बजे से शुरू बरसात साढ़े छ: बजे तक लगातार होती रही। बरसात होने पर किसानों ने खेतों का रूख कर लिया, वहीं नीचले इलाकों में बसे लोग सुबह उठते ही अपने घरों में भरे पानी को बाहर निकालने में जुट गये।
बरसात से कस्बे के नलिया बास, नया बास, सहित अनेक नीचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया। लेकिन सुबह बिजली नहीं होने के कारण देर तक नगरपालिका के जनरेटर सेट नहीं चले। जिसके कारण पानी भराव वाले स्थानों से पानी की निकासी नहीं हो सकी।