ज्ञापन सौंपकर की जनसमस्याओं के समाधान की मांग

Public-issues

विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कस्बे के संगठनों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनके समाधान की मांग की है। शिव सेना की तहसील ईकाई अध्यक्ष मनोज पारीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर चापटिया तलाई की सफाई की मांग की गई। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा कृषि बीमा दिये जाने, गंदे पानी की निकासी, ऑवरब्रीज व अण्डरब्रीज निर्माण, आवारा पशु फाटक के लिए ग्राम पंचायतों व नगरपालिका को पाबन्द करने, नरेगा को शहरों से जोडऩे, बीपीएल व एपीएल को 35 किलो गेंहू 2 रूपये प्रतिकिलों की दर पर प्रतिमाह देने, गैस सिलेण्डर सब्सीडी तुरन्त देने, किसानों व मजदूरों को पांच लाख तक ब्याज माफ ऋण देने, सुजला जिला बनाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

गत 19 जुन को घर के बाहर खेलते पियुष के लापता होने के बाद से आज दिन तक उसे ढ़ूंढने में पुलिस की नाकामी को लेकर रोष प्रकट करते हुए सर्व समाज ने ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। प्रजापति समाज व चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गोपालपुरा की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मनोज पिलानियां को गिरफ्तार करने की मांग की है। सभी ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, गणेश मण्डावरिया, नन्दलाल घासोलिया, ओमप्रकाश तुनवाल, राजेन्द्र गिडिय़ा, प्रदीप टाक, महेश जोशी, शैलेन्द्र लाटा, प्रकाश भार्गव, मनोज पारीक, राधेश्याम सोनी, लीलाधर शर्मा, सुरेश पारीक सहित अनेक कस्बेवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here