विद्युत लाईन हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Power-Line

स्थानीय राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पास से गुजरने वाली 11 हजार केवी विद्युत लाईन को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गये। बगडिय़ा चिकित्सालय के आस-पास के दुकानदारों एवं माली समाज द्वारा अलग-अलग सौंपे गये ज्ञापन में 11 हजार केवी की विद्युत लाईन को हटाने की एक स्वर में मांग की गई तथा इस लाईन के चपेट आये मृत एड. नेमीचन्द सांखला के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में दिनेश तंवर, राजकुमार तंवर, एड. सुरजमल यादव, बाबूलाल सिंगोदिया, हेमराज माली, एड. निर्मल सिंगोदिया, सुरेन्द्र माली, पार्षद अमित मारोठिया, मनीष गोठडिय़ा, कालूराम माली सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here