पेंशन चैक वितरण को लेकर पूर्व एवं वर्तमान विधायक में तकरार

Pension-check-distribution

पेंशन चैक वितरण को लेकर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी तथा विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल में तकरार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी अपने समर्थकों के साथ नगरपरिषद कार्यालय पंहूचे तथा वहां पर आयुक्त डा. भगवानसिंह व विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल का घेराव कर पेंशन चैक वितरण में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी एवं उनके समर्थकों का आरोप था कि कांग्रेस के वार्डों में घर – घर जाकर पेंशन के चैक वितरित किये जा रहे हैं, वहीं अन्य वार्डों के लोगों को यहा पर चक्कर लगवाये जा रहे हैं तथा विधायक एवं सभापति के लिए घंटो इंतजार करवाया जा रहा है।

जिस पर विधायक मेघवाल ने कहा कि यह सरकार का काम है और मैं सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते पेंशन चैक वितरित कर रहा हूं। वहीं आयुक्त डा. भगवानसिंह ने कहा कि पेंशन चैक वितरण के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों की पालना की जायेगी। पूर्व एवं वर्तमान विधायक के बीच हुई नोक-झोंक में सभापति को तव्वजों नहीं देने के साथ ही कस्बे में जगह-जगह पर सड़कों के लोकार्पण के दौरान पत्थर लगाने के मुद्दे भी उठे। जिस पर विधायक मेघवाल ने कहा कि ये सड़के मेरे विधायक कोटे से निर्मित है, न कि नगर परिषद के द्वारा निर्मित है तथा सड़क लोकार्पण, पेंशन व पीपीओ वितरण रोजाना कर रहे हैं, इन कार्यक्रमों सभापति आये तो कोई मनाही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here