स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजियासर के ग्रामिणों ने राजियासर मीठा के सरपंच द्वारा आम रास्ते व सड़क पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र की चार दिवारी के निर्माण कार्य को तोड़कर रास्ता खुलवाने की मांग की है। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचे ग्रामिणों ने ज्ञापन में लिखा है कि खसरा नं. 94 तादादी 1 बीघा 19 बिस्वा व सार्वजनिक कुआं की भुमि राज्यसरकार के क्षेत्राधिकार में हैं। जिसका सरकार द्वारा आवंटन नहीं किया गया है।
ज्ञापन में जलकूप को राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन की सुरक्षा के नाम पर दबाने का आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मालासी-हरासर सड़क को चारदीवारी के अन्तर्गत ले लिया है। जलदाय विभाग की पाइप लाइन का वॉल्व भी चारदिवारी के मध्य होने का उल्लेख भी ज्ञापन में किया गया है। ज्ञापन पर गणपतराम डोगीवाल, सुभाष पारीक, मांगीलाल भाटी, पूर्व सरपंच अजीतसिंह, कुनणाराम, उम्मेदसिंह सहित अनेक ग्रामिणों के हस्ताक्षर हैं।