एसडीएम का घेराव कर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Indian-farmer-General-Assembly

अखिल भारतीय किसान महासभा की स्थानीय ईकाई द्वारा विगत एक जुलाई से जारी धरने के बाबजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने पर महासभा द्वारा कस्बे के प्रमुख मार्गोँ से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। उपखण्ड कार्यालय पंहूचने के बाद रैली में शामिल किसानों ने उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया तथा दो घण्टे तक लगातार नारेबाजी करते हुए प्रशासन का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया।

घेराव के दौरान उपस्थित किसानों को सुगनचन्द रूलाणियां, रामनारायण रूलाणियां, गुरूदेव गोदारा, एड. बनवारीलाल खीचड़, एड. बनवारीलाल बिजारणियां, सांवताराम दुसाद, करणीसिंह कोडासर, मोहनलाल मेघवाल, कालूसिंह कोडासर, देवाराम लोहमरोड़, जयराम टांडी, मुमताज काजी, उमराम जिनरासर, नानूराम पुनियां सहित अनेक जनों ने सम्बोधित किया। घेराव के बाद उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को मुख्यमंत्री के नाम 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here