अभिभाषक संघ को वाटर कूलर भेंट

Gifted-Water-Coolers

स्थानीय अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट राजेन्द्र सैनी व न्यायिक मजिस्ट्रैट राजेश दडिय़ा ने न्यायालय परिसर में स्थित अभिभाषक संघ कार्यालय की प्याऊ में वाटर कुलर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर प्रेरक एड. बसन्त चोटिया व भामाशाह गजराज सेठी, सन्दीप सेठी ने वाल्व खोलकर वाटर कुलर को मुवक्किलों, वकीलों व अन्य के लिए समर्पित किया। भामाशाह गजराज सेठ ने अपनी माता श्रीमती मोहिनीदेवी व पिता दूलीचन्द सेठी की पुण्य स्मृति में वाटर कुलर अभिभाषक संघ को भेंट किया है। संघ द्वारा भामाशाह परिवार का साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया। संचालन एड. सुरेन्द्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर एड. विनोद सोनी, प्रदीप कठातला, रामसिंह, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, मन्नालाल स्वामी, डा. करणीदान चारण, ओमप्रकाश घोटिया, अशोक पारीक, विनोद शर्मा, कुम्भाराम आर्य, बजरंगसिंह रूहेला, हरिशचन्द्र पारीक, सलीम खान, मो. दयान सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here