स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा शिवभगवान भगवानी देवी बेडिय़ा की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन राजकुमार पंकज कुमार बेडिय़ा के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला ने 238 व दंत रोग विशेषज्ञ डा. एस.के. सोनी ने 72 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
डा. सोनी ने 10 रोगियों का आरसीटी के लिए चयन किया। बनवारीलाल, किशनलाल, बेडिय़ा ने शिविर का अवलोकन किया। संस्था अध्यक्ष निर्मल कुमार भुतोडिय़ा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर को सफल बनाने में गिरधर शर्मा, महावीर मिरणका, हाजी मोहम्मद, विमल भुतोडिय़ा, हरि तोदी, देवकिशन मालपानी, रामचन्द्र टेलर, सन्तोष जोशी आदि ने अपना सहयोग दिया।
Aap newse dikhate raho