भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य यशोदा माटोलिया ने राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को पत्र प्रेषित कर रोड़वेज बसों में कार्यरत महिला परिचालकों की सुरक्षा की मांग की है। माटोलिया ने राज्यपाल को लिखे पत्र में झुंझनु जिले में कार्यरत महिला परिचालकों के साथ ड्यूटी पूरी कर घर लौटने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ आदि घटनाओं का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा की मांग की है। माटोलिया ने पत्र में महिला परिचालकों को रात के स्थान पर दिन में ही ड्यूटी करवाने की भी मांग की है।