निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बुथ पर रविवार को बीएलओ ने उपस्थित रहकर वंचित मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, स्थानान्तरित होने व मृत्यु को प्राप्त के नाम हटवाने, नाम की अशुद्धि को सही करने सम्बन्धी दावों एवं आपतियों के लिए आवेदन लिये। स्थानीय दुलियां बास में परशुराम भवन स्थित बुथ नं. 143 व 144 पर बी.एल.ओ. हरिश स्वामी व आशूराम खटीक ने मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया।
बी.एल.ओ. हरिश स्वामी ने बताया कि एक जनवरी 2013 को जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, वह निर्वाचन नामावली में अपना नाम जुड़वायें तथा जिनकी मृत्यु हो गई या जो अन्यत्र चले गये हैं, उनके नाम हटवायें जायें और जिनके नाम में अशुद्धि है, उसे सही करवायें।