वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मन्नानाथ सिद्ध निवासी खैराट तहसील जायल ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री मुन्नी की शादी 12 वर्ष पहले पारेवड़ा निवासी रामनारायणनाथ सिद्ध के साथ हुई थी। जिसे दहेज की मांग को लेकर उसके ससुर नन्दूनाथ, जेठ बीरबलनाथ, सास दानादेवी तथा पति रामनारायणनाथ सिद्ध ने जहर दे दिया। जिसकी बीकानेर के पीबीएम हॉस्पीटल में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।