स्थानीय पुलिस ने मुकदमें में बाधा पंहूचाने पर शांतिभंग के आरोप में पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविन्द गाड़ोदिया द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में बाधा पंहूचाने पर सीआई हनुमानसिंह ने रणजीत, मुकेश हरिजन, रामनिवास ब्राह्मण, अलकुदीन घोसी, मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया है।