वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत ग्राम सारोठिया में एक विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलीदेवी पत्नि रामनिवास जाट उम्र 32 वर्ष निवासी सारोठिया ने अपने खेत में बने ट्यूबवैल को चालू करने के लिए बटन दबाया, जिससे उसमें से करंट लगने से मूलीदेवी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
kya sujangarh zila banega.