स्थानीय फैजाने गौसुलवरा कान्फ्रेन्स व कादरी वेलफेयर सोसायटी व आम मुसलमानों द्वारा आयोजित कान्फ्रेन्स आज 26 जुलाई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। मौहल्ला तेलिया स्थित कादरी चौक में नमाजे ईशा आयोजित कान्फ्रेन्स में जेरे सरपरस्ती मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी जोधपुर, जेरे ए सदारत सैयद जहूर अली अशरफी सुजानगढ़, मौलाना मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रजवी, जोधपुर, मौलाना मुफ्ती शैयल आलम अकबरी गुजरात, बुलबुले बागे मदीना कारी फिरोज रजा हसमती पाली, प्रोग्राम संचालन मौलाना अब्दुल सलाम मिस्बाही, इमाम हास्मी, सहित अनेक मौलाना तशरीफ ला रहे हैं।