स्थानीय कृषि उपज मण्डी में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत चैक वितरित किये गये। मण्डी अध्यक्ष राजूदेवी ढ़ाका की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने सरकार को किसान हितेषी बताया। कार्यक्रम में नौ किसानों को चार लाख चालीस हजार रूपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, अध्यक्ष पति भंवरलाल ढ़ाका, मुकनाराम जाट आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेन्द्र कुमार बांगड़वा ने किया।