कस्बे के व्यवसायी हरिप्रसाद मोदी एवं राजूदेवी मोदी की सुपुत्री स्वाति मोदी ने सी.ए. की परीक्षा पास की है। स्वाति के सी.ए. बनकर अपने परिवार व समाज एवं समाज का नाम गौरवान्वित करने पर अग्रवाल समाज के प्रान्तीय उपमहामंत्री सन्तोष कुमार मंगलुनिया, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, अध्यक्ष माणकचन्द सराफ, मंत्री जितेन्द्र मिरणका, महिला मंत्री सुनीता मितल एवं युवा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मिरणका ने बधाई दी है।