बीपीएल परिवारों को बांटे चैक

BPL

तहसील के ग्राम खारियाकनिराम में गुरूवार को साड़ी कम्बल योजना के तहत बीपीएल परिवारों को चैक वितरित किये गये। आईटी सेन्टर में सरपंच प्रेमकंवर की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, दुलेसिह ने 360 बीपीएल परिवारों को साड़ी कम्बल की एवज में 1500 रूपये के चैक वितरित किये। पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित होकर अनेक कल्याणकारी योजना चलाकर आम आदमी को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर ग्राम सेवक भंवरसिह , सीसीबी चूरू के डायरेक्टर हीरालाल मेघवाल, मूलचंद शर्मा, रेवन्तसिह, बाघाराम उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here