विगत दो दिनों से नगरपरिषद कार्यालय में डेरा डाल रहे विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल परिषद के कार्यों में बाधक बन रहे हैं। विधायक द्वारा सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नगरपरिषद कार्यालय में आयुक्त के कमरे में अपने समर्थकों के साथ विराजने से परिषद के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विधायक के अपने समर्थकों के साथ आयुक्त कक्ष में बैठने से आयुक्त से सम्बन्धित कार्यों के लिए पालिका कर्मियों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।
मेघवाल के जॉली मुड का खामियाजा परिषद के कार्मिकों के साथ वहां अपने काम करवाने आ रही जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। मेघवाल के परिषद कार्यालय में देर तक रूकने के कारण आयुक्त व सभापति के उनके साथ रहने से पेंशन चैकों पर समय पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं तथा रोजमर्रा के कार्यो का बोझ कार्मिकों पर बढ़ता जा रहा है। जिससे वे परेशान और चुप है। आखिर बोलें तो किसके आगे?