कांग्रेस के कुराज को समाप्त कर सुराज लायेगी जनता – खेमाराम

Vasundhara-Raje

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की आगामी 11 जुन को प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों के तहत पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने तहसील के डूंगर बालाजी, डूंगरास आथुणा, गोपालपुरा, रूपेली, बालेरां, हेमासर, कोडासर जाटान, कोडासर बीदावतान, चरला, सारंगसर, लुहारा, भोमपुरा, बम्बू, बैरासर, सोनियासर, रेड़ा, साजनसर, गिरवरसर, साण्डवा, मानपुरा, ढिग़ारिया पालास, घण्टियाल बड़ी व छोटी, छूंकर, बैनाथा में जनसम्पर्क व आम सभा कर ग्रामिणों को सुराज संकल्प यात्रा की आम सभा में आने के लिए पीले चावल देकर न्यौता देते हुए कहा कि कांग्र्रेस के कुराज से दु:खी प्रदेश की जनता वसुन्धरा के नेतृत्व में सुराज लायेगी।

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस राज में पानी, बिजली की किल्लत बताते 11 जुन की आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में आने का ग्रामिणों से आह्वान किया। जनसम्पर्क के दौरान खेमाराम मेघवाल के साथ रामनिवास भामू, मांगीलाल भामू, प्रहलाद जाखड़, महेन्द्र डूकिया, सुभाष ढ़ाका, महावीरसिंह पार्वतीसर, गणपतदास स्वामी, भंवरलाल राइका, शैलेन्द्र लाटा साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here