भाजपा शहर एवं देहात मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक गांधी चौक स्थित कार्यालय में रविवार को जंवरीमल बागड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार इस आपदा का सामना करने में असक्षम साबित हुई है, इसको तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
बैठक में देहात मंडल अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल, इन्द्रचंद सोनी, नटवरलाल छापरवाल, नंदलाल घासोलिया, भागीरथ करवा, सुभाष पारीक, बनवारी गुरु, तनसुख प्रजापत, आलोक शर्मा, पार्षद प्रदीप दर्जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव लेकर उत्तराखंड में पीडि़तों की मदद के लिए कपड़े दवाईयां आदि भेजे जाने का निर्णय लिया। बैठक के आरंभ में उत्तराखंड की त्रासदी में मृत लोगों को श्रद्धांजली के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।