उतराखण्ड में हुई त्रासदी के पीडि़तों की सहायतार्थ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से सहायतार्थ राशि देने की अपील की। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह रेलवे स्टेशन के सामने से दुकान-दुकान जाकर सहायतार्थ राशि देने की अपील की।
जिस पर व्यापारियों ने दिल खोलकर सहयोग राशि दी। पूर्व मंत्री ने सहयोग देने वाले व्यापारियों एवं राहगीरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, विष्णुदत त्रिवेदी, गिरीश महाराज, भंवरलाल गिलाण, कैलाश सराफ, शैलेन्द्र लाटा, सांवरमल अग्रवाल, वैद्य भंवरलाल काछवाल, वैद्य मांगीलाल काछवाल, पार्षद मनीष गोठडिय़ा, हेमराज माली, नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष बेडिय़ा, रूपाराम गुलेरिया, मनोज तिवाड़ी, शोभाचन्द खटीक, रामस्वरूप बारवासा, गोपाल सोनी, सुभाष ढ़ाका, महावीरसिंह पार्वतीसर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।