स्थानीय रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनाली अग्रवाल द्वारा कक्षा दसवीं की जिला वरियता सूची में पांचवा तथा सुजानगढ़ शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा मुस्कान अग्रवाल के द्वितीय एवं लोकेश चौहान के तृतीय स्थान प्राप्त करने casino spiele पर संस्था प्रधान रजनी शर्मा, एम. मुखर्जी, कविता जैन, गोपाल जांगीड़, चन्द्रप्रकाश शर्मा, विवेक दाधीच ने इन विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया तथा माला पहनाकर अभिनन्दन कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।