
पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के सुजानगढ़ आगमन पर आयोजित सभा के बाद फ्लैक्स फाडऩे को लेकर पूर्व विधायक के रिश्तेदारों द्वारा पूर्व मंत्री के भतीजे के साथ मारपीट करने की चर्चा कस्बे में दो दिनों से आम है। 1993 से 1998 तक के विधायक काल को याद करते हुए लोगों को कहना है कि जब टिकट मिलने से पहले ये हाल है तो चुनाव जीतने के बाद अंजामें गुलिस्तां क्या होगा? जबकि पूर्व मंत्री के करीबी इस प्रकार के प्रकरण को ही नकार रहे हैं, जबकि कस्बे में इसकी जोरदार चर्चा है।