स्थानीय होली धोरा में कायमखानी गेस्ट हाऊस एवं सड़क का लोकार्पण पूर्व शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लें। मेघवाल ने पेंशन के पीपीओ का वितरण करते हुए कहा कि पेंशन योजना भीख नहीं एक सम्मान है, जो राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों को दिया जा रहा है। विकास कार्योँ का उल्लेख करते हुए पूर्व मंत्री ने विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए युनूस खां हासमखानी एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए मेघवाल ने कायमखानी गेस्ट हाऊस में बिजली फिटिंग के लिए 70 हजार रूपये देने की घोषणा की। समारोह में 82 जनों को पेंशन के पीपीओ वितरित किये गये। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, राधेश्याम अग्रवाल, एड. सुरेश शर्मा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत आदि मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत युनूस खान हासमखानी, बशीर खां फौजी, जवाहर खां ताजनाण, हाजी भंवरू खां, मुश्ताक खां निजामखानी, मनवर खां ताजनाण, इकबाल खां, सैजू खां, सिकन्दर खां, रसूल खां ठेकेदार , सहित अनेक मौहल्लेवासियों ने माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रूस्तम खां, इलियास खां हासमखानी, हाजी भंवरू खां, नवाब खां उर्फ मुन्ना भुरानपुर, युनूस खां हासमखानी, इकबाल खां सहित अनेक भामाशाहों का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
होली धोरा समाज के पूर्व अध्यक्ष जवाहर खां ताजनाण, बशीर खां फौजी, मुश्ताक खां व रूस्तम खां का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन मुराद खां ताजनाण ने किया। समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में युनूस खां हासमखानी के नेतृत्व में मौहल्लेवासी जुटे हुए थे। होली धोरा में विकास के आयाम स्थापित करने पर इलियास खां हासमखानी के घर से बैण्ड बाजे के साथ जुलूस रूप में होली धोरा के मुख्यमार्गों से होते हुए सभा स्थल पर विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पंहूचे। रास्तें में जगह-जगह पर पूर्व मंत्री का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर मौहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया। रसूल खां ठेकेदार एवं उस्मान खां ने अपने घर के पास पूर्व मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्रिय विधायक के कार्यक्रम को लेकर मौहल्ले में जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाये गये एवं पुष्प वर्षा की गई। सुजानगढ़ में किसी विधायक का किसी मौहल्ले में इतना शानदार स्वागत सम्भवतया पहली बार हुआ है, जिसकी सोमवार को पूरे दिन कस्बे में चर्चा रही।