खबरेंसुजानगढ़ बन्दर का आतंक By Zishaan Bhati - June 22, 2013 कस्बे के नया बास में बन्दर के आतंक से लोग आतंकित है। पिछले तीन-चार दिनो में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को बंदर काटकर घायल कर दिया। मौहल्ले के लोगों द्वारा बन्दर को पकडऩे के लिए किये गये प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।
are