अल्पसंख्यक नेताओं के मंच पर नहीं होने की चर्चा

Minority

सुराज संकल्प यात्रा के सुजानगढ़ आगमन पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सभा में एक भी स्थानीय अल्पसंख्यक नेता का मंच पर नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है। यात्रा के सहसंयोजक फिरोज खान के अलावा एक भी स्थानीय मुस्लिम नेता को मंच पर स्थान नहीं देने को लेकर मुस्लिम समुदाय सहित पूरे कस्बे में जोरों पर चर्चा है।

जबकि अनुभवियों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा की अब तक हुई किसी भी सभा में पहली बार भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जबकि राजनैतिक विश्लेषक कहते हैं कि कांग्रेस की सभाओं में भी पुरूषों के अलावा कभी मुस्लिम महिलाओं ने शिरकत नहीं की थी। मंच से मुस्लिम समुदाय के नेताओं की ये दूरी चुनावों में भाजपा के कितने नजदीक होगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here