सुराज संकल्प यात्रा के सुजानगढ़ आगमन पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सभा में एक भी स्थानीय अल्पसंख्यक नेता का मंच पर नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है। यात्रा के सहसंयोजक फिरोज खान के अलावा एक भी स्थानीय मुस्लिम नेता को मंच पर स्थान नहीं देने को लेकर मुस्लिम समुदाय सहित पूरे कस्बे में जोरों पर चर्चा है।
जबकि अनुभवियों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा की अब तक हुई किसी भी सभा में पहली बार भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। जबकि राजनैतिक विश्लेषक कहते हैं कि कांग्रेस की सभाओं में भी पुरूषों के अलावा कभी मुस्लिम महिलाओं ने शिरकत नहीं की थी। मंच से मुस्लिम समुदाय के नेताओं की ये दूरी चुनावों में भाजपा के कितने नजदीक होगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।