
स्थानीय पुलिस थाने मं नाबालिग लडकी को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीदेवी पत्नि सीताराम सुथार निवासी संगरिया ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री नीलम अपने भाई हरपालसिंह के पास सुजानगढ आई हुई थी। जिसे संगरिया निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश, चिक्की उर्फ अजय पुत्र फीटर बहला-फुसला कर ले गये। रिपोर्ट में भरत की मां पर भी भगाने में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।