बिजली-पानी की किल्लत सहित अनेक मांगो को लेकर गांधी चौक में आगामी 26 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी गणेश मंडावरिया ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग सभा के बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। मंडावरिया ने रविवार को तहसील के बोबासर, हेमासर, कोलासर, लालपुरा आदि गांवो का दौरा कर सभा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील ग्रामीणों से की। ग्रामीण दौरे में शिवभगवान शर्मा, अभिषेक कौशिक, श्रीकांत ओझा, किशोर नायक, कालूराम तेजस्वी, महावीरसिंह, अमरचंद भाटी भी साथ थे।