महेश नवमी के अवसर पर स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के 141 मेधावी छात्र-छात्राओं को सोहनलाल राधेश्याम सोमानी के सौजन्य से माहेश्वरी सभा द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चूरू जिला माहेश्वरी सभा के जिला मंत्री परमेश्वरलाल करवा ने बताया कि भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राधेश्याम सोमानी थे।
उपाध्यक्ष रोहित कांकाणी ने सभा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला मंत्री परमेश्वरलाल करवा ने युवा पीढ़ी को भविष्य का प्रतीक बताया। मुख्य अतिथी राधेश्याम सोमानी ने शैक्षिक एवं समाजोपयोगी गतिविधियों के लिए सभा को साधूवाद दिया। महेश नवमी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अध्यक्ष विमल तोषनीवाल, मंत्री श्रवण तोषनीवाल, हरिकृष्ण मालपानी, कृष्ण राठी, रतनलाल तोषनीवाल, दामोदर करवा, मोहित लड़ा सहित अनेक समाज बंधुओं ने अपना योगदान दिया।