गुमसूदगी बदली अपहरण में

Kidnapping

गत 19 जुन को अपने घर के बाहर से गुम हुए तीन वर्षिय पीयूष के अपहरण का मामला स्थानीय थाने मं दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भीकमचन्द पुत्र हनुमान प्रसाद ब्राहमण निवासी सुजानगढ ने रिपोर्ट दी कि उसकी साली सुमित्रा पुत्री सुभाष पारीक पत्नि निरंजन पारीक निवासी रतनगढ अपने पीहर सुजानगढ आई हुई थी।

उसका पुत्र पीयूष उम्र तीन वर्ष घर के बाहर था। दस मिनट बाद देखने पर पीयूष नहीं मिला। जिस पर पहले पीयूष की गुमसूदगी दर्ज करवाई गई थी। जिसके स्थान पर अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पीयूष का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here