कायमखानी समाज के अग्र पुरूष दादा कायम खां के दिवस पर स्थानीय कायमखानी समाज द्वारा कस्बे के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय, भारत हॉस्पीटल, जांगीड़ हॉस्पीटल, होली धोरा मदरसा, मदरसा लीलगरान आदि में फल व बिस्किट वितरित किये गये एवं राजकीय चिकित्सालय में पेयजल की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने दादा कायम खां को प्रेरणा पुरूष बताते हुए कहा कि महापुरूषों को याद करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजली है।
फल वितरण के दौरान कायमखानी समाज के सदर आरीफ खां, नानू खां, कार्यक्रम संयोजक शाकिर खान बेसवा, मुराद खां ताजनाण, पूर्व पार्षद सिराज खां, मजीद खां धोलिया, रज्जाक खां धोलिया, जगदेव बेड़ा, सलीम खां, आकिब खां, मेहमूद खां, सद्दाम खां, इकबाल खां, युनूस खां, अयूब खां सहित अनेक लोग उपस्थित थे। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में पीएमओ डा. सी. आर. सेठिया तथा जांगीड़ हॉस्पीटल में डा. एस. एन. जांगीड़ ने फल वितरण के दौरान सहयोग प्रदान किया।