बोबासर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Cricket-Competition

निकटवर्ती ग्राम बोबासर बीदावतान में करणी क्रिकेट क्लब द्वारा रॉयल चैलेन्ज कप 2013 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सुजानगढ़ के सभापति डा. विजयराज शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश मण्डावरिया ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लालचन्द जोशी, भाजपा युवा नेता प्रहलादसिंह शेखावत, सुभाष खुडिया, छात्र नेता सौरभ पीपलवा, विजय चौहान, अभिषेक कौशिक आदि थे।

अतिथियों का स्वागत सरपंच तेजूसिंह, सद्दाम खान कादरी, प्रेमसिंह, संदीपसिंह, मोटाराम, शिक्षाविद् अजीतसिंह, दिलीपदान, किशोरसिंह, किशन प्रजापत, लछूसिंह, रघुवीर शर्मा, वीरेन्द्र चारण, मुरारी मेघवाल आदि ने माला पहनाकर किया। आयोजक विष्णुसिंह ने स्वागत भाषण दिया। आनन्दसिंह ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि खेल भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाते हैं। टीम भावना के साथ खेलते हुए खेल के प्रत्येक पहलू का आनन्द लेने का आह्वान करते हुए डा. शर्मा ने कहा कि खेल में हार-जीत की भावना का कोई स्थान नहीं है, इसमें आज हारने वाला कल जीतता है।

मैच फिक्सिंग व स्पॉट फिक्सिंग को खेल एवं देश के लिए शर्मनाक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गणेश मण्डावरिया ने कहा कि बिना किसी मतभेद के साथ खेलें। शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेल की अहम भुमिका है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सुजानगढ़ आर.आर. एवं बोबासर बीदावतान के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुजानगढ़ ने 49 रन बनाये, जिसके जवाब में बोबासर की टीम ने मात्र आठ ऑवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। बोबासर के दातारसिंह राठौड़ ने पांच विकेट चटकाये तथा 15 रन बनाकर जीत में अपना योगदान दिया। दूसरा मैच तौकिर हसन एवं बोबासर बी के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर तौकिर हसन ने 106 रन बनाये, जिसके जवाब में बोबासर बी की पारी 85 रन पर ही सिमट गई। तौकिर हसन के इमरान खान ने 38 रन बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here