मैन ऑफ द मैच रहे गोविन्द और विक्रम

Cricket

निकटवर्ती ग्राम बोबासर बीदावतान में करणी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रॉयल चैलेन्ज कप 2013 के तीसरे दिन बोबासर बीदावतान एवं ठरड़ा के बीच खेले गये मैच में ठरड़ा ने बोबासर को हराकर जीत दर्ज की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोबासर ने ठरड़ा को 51 रन का लक्ष्य दिया, जिसे ठरड़ा ने गोविन्द के 27 रनों की बदौलत आठ ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।

गोविन्द को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। इसी प्रकार बुधवार को खेले गये मैच में मींगणा की बालाजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबूलाल मेघवाल के 43 रनों की बदौलत 84 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में सुजानगढ़ की प्रगति नगर टीम ने विक्रमसिंह के 46 रनों के सहयोग नौ ऑवरों में ही जीत हासिल कर ली। विक्रमसिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सद्दाम कदारी, राजू खां, रामस्वरूप राठौड़, बाबूलाल, नरेन्द्र, रामपाल, दातारसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह आदि अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here