स्थानीय नगरपरिषद के वार्ड नं. 2 के पार्षद मनोज पारीक व वार्ड नं. 3 की पार्षद रामज्योति सांखला ने परिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई एवं लाईट व्यवस्था दुरूस्त करवाने की मांग की है। ज्ञापन में दोनो पार्षदों ने लिखा है कि वार्ड नं. 1 से 5 तक की सफाई का ठेका मोनू इन्टरप्राइजेज के नाम है, जिसके द्वारा सम्बन्धित वार्डों में सुचारू रूप से सफाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण वार्डों में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैं तथा सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है।
पार्षदों ने लिखा है कि ठेकेदार को बार-बार कहे जाने के बाद भी वह अनसुनी कर रहा है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण से वार्डों में मच्छर जनति बिमारियां फैलने की सम्भवना बनी हुई है। पत्र में लिखा है कि सफाई ठेकेदार के पुत्र रामअवतार के पास ही लाइट ठेका होने के कारण वह रोड़ लाईटें ठीक नहीं कर रहा है तथा जमादार के कहने पर भी कोई ध्यान नहीं देता है तथा पार्षदों को धमकाता है कि सुचारू रूप से नियमित सफाई व्यवस्था का प्रमाण जब तक नहीं देते तब तक आपके वार्ड में रोड़ लाईट व्यवस्था ठीक नहीं होगी। पार्षदों ने ज्ञापन में रोड़ लाईटें ठीक नहीं होने तक तथा सफाई व्यवस्था सुचारू व नियमित नहीं होने तक सम्बन्धित ठेकेदारों को भुगतान नहीं करने की मांग की है।