कांग्रेस की सन्देश यात्रा पखवाड़ा के तहत कांग्रेस कमेटी की ओर से अनेक वार्डो में सभाओं का आयोजन कर सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वार्ड सभाओं में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, महापेंशन अभियान सहित सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, एड. घनश्यामनाथ कच्छावा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा बगड़ा ने भी वार्ड सभाओं को सम्बोधित किया।