बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष देईराम मेघवाल की अध्यक्षता व प्रदेशाध्यक्ष डा. भगवानसिंह बाबा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय बी.डी.एस. होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथी प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डा. भगवानसिंह बाबा ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस व भाजपा ने गुमराह किया है तथा गरीब तबके के साथ हमेशा धोखा किया है। बाबा ने कहा कि प्रदेश में अमन, चैन व भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए बसपा का साथ दें, जिससे सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति लागू हो सके।
प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा सरकार बनाने दावा किया गया। जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल ने कहा कि बसपा राजनैतिक आन्दोलन के साथ-साथ एक बड़ा आन्दोलन है। बैठक में हनुमानाराम मेघवाल, राजेश सुन्गत, चन्दनमल मेघवाल, रामावतार प्रजापत, नोपाराम प्रजापत, राकेश मेघवाल, शिवदयाल मेघवाल, पुरखाराम मेघवाल, अनिल प्रजापत, रामकिशन शर्मा, मनोज गोयल, रामदेवराम मेघवाल, सोहनलाल मेघवाल, भंवरलाल बारूपाल, बजरंगलाल अग्रवाल, हनुमानाराम मुन्दड़ा, जे.पी. मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।