मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में घोषित बी.पी.एल. परिवारों के लिए साड़ी व कम्बल के लिए पन्द्रह सौ रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये। नगरपरिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बी.पी.एल. परिवारों के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे पैसों का सदूपयोग करें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, आयुक्त डा. भगवानसिंह राठौड़, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, महेश जोशी, सीताराम शर्मा आदि उपस्थित थे।