क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा क्षेत्र की जनता को पेयजल सुलभ करवाने के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक ने बताया कि विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने सुजानगढ़ में अब तक करीब दो करोड़ रूपये, बीदासर में 70 लाख व छापर के लिए 40 लाख रूपये की पाइप लाईन स्वीकृत करवाकर अनुसूचित जाति की बस्तियों व जो पाइप लाईनें चॉक पड़ी थी उन्हे बदलने तथा अंतिम छोर पर बसी गरीब बस्तियों में डलवाई है। जिससे सुजानगढ़, बीदासर व छापर की जल वितरण प्रणाली में काफी सुधार हुआ है तथा आम जनता को राहत मिली है।
Sujla ho ya sujangarh jila bano