कस्बे के जैन समाज द्वारा जैन मन्दिर के आस-पास बढ़ती आवारागर्दी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है। जैन समाज के तपन जैन, सुनील जैन, महावीर पाटनी, मनोज पहाडिय़ा, विजयकुमार पाटनी, राहुल जैन, पारसमल बगड़ा, पारस सेठी, नीलम जैन, सुशील पहाडिय़ा, मदनलाल जैन, प्रकाश गंगवाल सहित अनेक जैन धर्मावलम्बियों ने थाना प्रभारी को सौंपें गये ज्ञापन में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर के आस-पास असामाजिक गतिविधियों की वजह से समाज की महिलायें एवं बुजुर्ग मन्दिर आने-जानें में असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। गत दिवस एक महिला की चैन तोड़े जाने की घटना का हवाला देते हुए ज्ञापन में जैन समाज की महिलाओं में भय व्याप्त हो गया है। ज्ञापन में मन्दिर के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।