चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में कानाराम कांटीवाल सहित अनेक ग्रामिणों ने साण्डवा थाने पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की तथा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एएसआई बजरंगलाल को ज्ञापन सौंपा। प्रकरणानुसार तहसील के गांव पारेवड़ा निवासी भागीरथ सोनी पुत्र रामेश्वरलाल सोनी के यहां पुरूषोतम पुत्र प्रहलाद सोनी निवासी जसवन्तगढ़ गहने बनाने का काम करता था।
27 दिसम्बर 2012 को भागीरथ के जयपुर जाने पर पीछे से पुरूषोतम 220.500 मिलीग्राम सोने की चोरी कर फरार हो गया। ऐसा एफआईआर में आरोप लगाया गया है। सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पुरूषोतम की पत्नी व उसके भाई द्वारा रतनगढ़ थाने में भागीरथ के खिलाफ पुरूषोतम को अगवा करने का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में पुरूषोतम को हिरासत में लेकर उससे सोने की बरामदगी कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।