307 रोगियों को परामर्श

Youngs-Club

स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा स्व. आईदान दर्जी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग तथा दंत चिकित्सा शिविर में दंत रोग विशषज्ञ डा. एस.के. सोनी ने 53 रोगियों तथा चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.एन. शुक्ला ने 254 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।

शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि डा. सोनी ने 11 रोगियों के दांत निकाले तथा 4 रोगियों का चयन आर सी टी के लिए चयन कर उनका इलाज शुरू किया। शिविर का अवलोकन भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि दौलतराम, पे्रमसुख, रामदेव तथा राजेन्द्र पंवार ने किया। शिविर को सफल बनाने में दानमल शर्मा, महावीर मिरणका, गोपाल चोटिया, मूलचन्द तिवाड़ी, वीरेन्द्र भोजक, रामचन्द्र टेलर, सन्तोष जोशी, देवकिशन मालपानी तथा हरिप्रसाद तोदी ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here