पीले चावल बांटकर दिया सुराज यात्रा का न्यौता

Vasundhara-Raje

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की आगामी 11 जुन को प्रस्तावित सुजानगढ़ यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर पीले-पीले चावल बांटकर ग्रामिणों को आम सभा में आने का न्यौता दिया। स्थानीय सिद्धि गणेश मन्दिर में गणेश जी की पूजा-अर्चना कर तथा प्रथम पूज्य को पीले चावल देकर निमंत्रित करने के पश्चात तहसील के ठरड़ा, मींगणा, लोढ़सर, धां, पार्वतीसर, भींवरसर, खोड़ा, खदाया, नौरंगसर, खारिया बड़ा एवं खारिया छोटा में जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर आगामी 11 जुन को सुराज यात्रा के सुजानगढ़ आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की एन. के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए आने का न्यौता दिया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री के साथ बुद्धिप्रकाश सोनी, रामप्रताप बिडासरा, प्रहलाद जाखड़, शैलेन्द्र लाटा, वैद्य भंवरलाल काछवाल, महेन्द्र डूकिया, एड. विजेन्द्रसिंह, जगदीश सेवदा, कुम्भाराम डूकिया, महावीरसिंह पार्वतीसर, गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण आदि कार्यकर्ता साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here